CM धामी का बड़ा निर्णय – इस जिले में बनेगी राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

0
269
Sports University in Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कोशिशे (Sports University in Uttarakhand) शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में राज्य में अब खेल विश्वविद्यालय बनाया जायेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान बैठक में हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति बनी। दरअसल, खेल को बढ़ावा सरकार ने विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:
Champawat accident news
यहां लोगों को कुचलता हुआ चला गया वाहन, मौके पर कई लोगों की मौत

Sports University in Uttarakhand: युवाओं को खेल के क्षेत्र में होंगे बेहतर अवसर प्राप्त

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय बनने से राज्य के युवाओं को (Sports University in Uttarakhand) खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सरकार इस बात पर भी जोर दे रही है कि विश्वविद्यालय की स्थापना सही ठंग से हो ताकि भविष्य में इसका बड़ा फायदा हो सके।

ये भी पढ़ें:
First Woman to Drive Car
विश्व की पहली महिला जिन्होंने सबसे पहले चलाई थी कार

उधर, खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह खेल विश्वविद्यालय तकरीबन 100 एकड़ जमीन में बनेगा। ऐसे में अब खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com