Sports काॅलेज देहरादून और पिथौरागढ़ में प्रवेश के लिए ट्रायल 4 अप्रैल से 4 मई 2022 तक
देहरादून, ब्यूरो। कोरोना के कारण समय पर नहीं हो पाए स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून पिथौरागढ़ के प्रवेश को बच्चों के ट्रायल इस बार चार अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज रायपुर देहरादून के प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई ने बताया कि आगामी सत्र 2022-23 के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर देहरादून में बालकों के लिए 08 खेल (एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबाल, क्रिकेट, हाॅकी, वाॅलीबाल, जूडो) एवं हरि सिंह थापा स्पोर्टस काॅलेज पिथौरागढ़ में 03 खेल (एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग एवं फुटबाल) उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल्स आयोजित कराये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबाल, क्रिकेट, हाॅकी, वाॅलीबाल, जूडो हेतु प्रवेश के लिए प्रथम चरण में चयन स्थल स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर में 04 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर में 5 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम टनकपुर में 6 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम चम्पावत में 7 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम पिथौरागढ़ में 8 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम बागेश्वर में 9 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा में 10 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी में 11 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम रामनगर में 12 अप्रैल, तथा द्वितीय चरण में स्पोर्टस स्टेडियम पुरोला में 15 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम उत्तरकाशी में 16 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम नई टिहरी में 17 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम पौड़ी गढ़वाल में 18 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर (चमोली) में 19 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) में 20 अप्रैल, तथा तृतीय चरण में स्पोर्टस स्टेडियम कोटद्वार में 22 अप्रैल, स्पोर्टस स्टेडियम हरिद्वार में 23 अप्रैल एवं स्पोर्टस स्टेडियम देहरादून में 24 अप्रैल को निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से हैं।
अन्तिम चयन ट्रायॅल्स महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, हाॅकी के लिए 27 एवं 28 अप्रैल, फुटबालध्जूडो के लिए 29 एवं 30 अप्रैल, बैडमिन्टनध्वालीबाल के लिए 1 एवं 2 मई व क्रिकेटध्बाॅक्सिंग के लिए 3 एवं 4 मई को निर्धारित ट्रायल्स समय प्रातः 7 बजे से है।