चारधाम यात्रा में जाम की समस्या से निजात दिलाने पर जोर, अपनाया जाएगा स्पेशल प्लान

0
215
devbhoomi

ऋषिकेश  (संवाददाता- अमित कंडियाल): आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर मुनि की रेती थाना क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुनी की रेती, लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजा है।

यदि पुलिस मुख्यालय ने मुहर लगाई तो तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस एक ट्रैफिक प्लान पर काम करेगी। जिससे ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद रहेगी। इतना ही नहीं चारधाम यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी मुनि की रेती क्षेत्र में की जाएगी। जिसमें मुख्य रुप से पर्यटन पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे। दरअसल, पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने बुधवार को मुनी की रेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदी गृह, किचन और हथियारों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को बेहतर बताया। वहीं, अभिलेखों की जांच में उन्होंने लंबित विवेचना को जल्द पूरा करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए है। वहीं, दूसरी ओर दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग कराने वाले संचालकों की भी अब खैर नहीं होगी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here