मिनी स्विट्जरलैंड में बर्फबारी बनी मुसीबत, पानी का गहराया संकट

0
222

रुद्रप्रयाग (संवाददाता- नरेश भट्ट): मिनी स्वीजरलैंड कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हुई है। चोपता में चारो ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। चोपता में तीन दिन के भीतर लगभग पांच फीट तक बर्फ गिरी है। यहां के होटल और लॉजों की छत पर भी बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। वहीं चोपता- बद्रीनाथ हाईवे की बात करें तो हाईवे भी पूरी तरह बर्फ से ढ़क चुका है जिसके कारण कई वाहन यहां फंसे हुए हैं। बता दें कि मक्कूबैंड से आगे वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है जिस कारण पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं चार दिनों से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बिलकुल ठप है।

इसके अलावा चोपता में पानी का संकट गहरा गया है। चोपता में स्थित सभी पेयजल लाइनें बर्फ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं और ठंड में जम गई हैं। जनवरी महीने में चोपता में तीन बार बर्फ गिर चुकी है। चोपता-बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के। 

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx