फैक्ट्री सुपरवाइजर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा शिक्षक, अश्लील वीडियो बनाई

0
236

हरिद्वार, ब्यूरो। धर्मनगरी हरिद्वार में योग की शिक्षा लेने वाले शिक्षक पर एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर रही युवती ने शादी का झांसा देकर पहले युवती का लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। इस दौरान योग शिक्षक ने फैक्ट्री सुपरवाइजर युवती के साथ हरिद्वार के अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं युवती की फोटो और वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। यही नहीं आरोपी योग शिक्षक ने योग केंद्र खोलने के नाम पर भी फैक्ट्री सुपरवाइजर से लाखों रुपये लिए और वापस नहीं दिए। आरोपी योग शिक्षक उससे घर बसाने के नाम पर पूरी तनख्वाह तक ले लेता था। बाद में युवती के परिजनों ने उसकी शादी दिल्ली कर दी। फिर भी योग शिक्षक उसे ब्लैकमेल कर शोषण कर रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी योग शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

फैक्ट्री सुपरवाइजर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा शिक्षक, अश्लील वीडियो बनाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना इलाके की एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 2015 से 2018 के बीच गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में योग शिक्षक की पढ़ाई करने वाले हरियाणा के हिसार के हैबतपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने उनके घर में षडयंत्र के तहत किराये पर मकान लिया था। युवती का आरोप है कि इसके बाद उसने प्रेमजाल में फंसाकर होटल दी एबोर्ड, होटल चित्रा हेरिटेज आदि कई होटलों में ले जाकर उसे शादी की झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती उस समय सिडकुल की एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत थी। यहां पर योग शिक्षक का कोर्स पूरा होने के बाद आरोपी अनिल युवती से शादी कर गृहस्थी बसाने की बात करता था और उसकी तनख्वाह का पूरा पैसा उससे ठग लेता था। युवती ने आरोप लगाया कि 2019 में योग केंद्र बनाने के नाम पर उसने युवती से 2.50 लाख रुपये मांगे। बाद में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद वर्ष 2020 में घर वालों ने युवती की शादी दिल्ली कर दी। युवती के अनुसार अनिल इस समय भगत फूल सिंह गवर्नमेंमेंट कालेज फार वूमन खानपुरकला जिला सोनीपत में कार्यरत है। कनखल क्षेत्र की पीड़त युवती के अनुसार मेरी शादी के कुछ समय बाद योग शिक्षक अनिल की भी शादी हो गई। शादी के बाद भी अनिल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और ब्लैकमेल कर उत्पीड़न करता रहा। अब देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।