Home देश Sensex की छलांग, पहुंचा 60 हज़ार के पार

Sensex की छलांग, पहुंचा 60 हज़ार के पार

0
Sensex की छलांग, पहुंचा 60 हज़ार के पार

नई दिल्ली ब्यूरो- 5 अप्रैल के बाद आज पहली बार Sensex ने लम्बी छलांग लगायी और 60k को पार किया। इसके साथ ही Nifty भी ऊपर ट्रेंड करते हुए 17,850 तक पहुँच गया। कच्चा बाजार तेल में 6 महीनों की सबसे ज्यादा गिरावट देखे जाने के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है। 5 अप्रैल ,2022 के बाद पहली बार BSE Sensex 60k के पार पहुँच गया है. इसी के साथ Nifty में भी बढ़त देखने को मिल रही है और वह 17,850 तक पहुँच गया। सुबह 9.46 पर Bse sensex 212.38 अंकों के साथ 60,054.59 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था और वहीँ दूसरी तरफ Nifty भी 69 अंकों की तेजी के साथ 17,894.25 पर बंद हुआ।

Sensex बढ़ने से तेजी पर बाजार

बता दें कि शुरुआती कारोबार में Sensex 141.62 अंकों की बढ़त के साथ 59,983.83 अंकों और Nifty 48.25 अंकों की तेजी के साथ 17,873.50 पर दर्ज हुआ था. ओपनिंग के बाद Nifty पर NTPC,GRASIM INDUSTRIES,BPCL,HERO MOTOCORP और EICHER MOTORS में सबसे ज्यादा तेजी आयी थी और वहीं दूसरी तरफ HDFC,TCS,HCL और INFOSYS गिरावट पर थे। Sensex पर NTPC,BAJAJ FINANCE,ASIAN PAINTS ,HINDUSTAN UNILEVER ,RELIANCE और BAJAJ FINSERV तेजी पर थे ,वहीं TCS,HDFC और INFOSYS गिरावट पर थे।

भारतीय रुपए में भी तेजी

आज बाजार में रुपए ने भी जबरदस्त तेजी हासिल की है। शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे बढ़कर 79.30 पर आ गया।

विदेशी निवेशकों ने दिखाई तेजी

शेयर बाजार के आज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जो कि बाजार के लिए अच्छी खबर है.

Exit mobile version