बच्चों के टीकाकरण का आज दूसरा दिन, जानिए कैसे करा सकते है पंजीकरण

0
204

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): जनपद में 194 विद्यालयों में टीकाकरण कार्य करवाया जाएगा जिसके तहत पूरे जनपद में 27743 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के दौरान सभी लाभार्थियों को cowin पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ साथ ऑन स्पॉट पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभियान के दौरान केवल कोवैक्सीन ही प्रयोग में लाई जाएगी।

अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। इस अभियान के दौरान 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु विकासखंड वार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत विकासखंड जोशीमठ में 2250, चमोली में  3130, शहरी क्षेत्र गोपेश्वर में 1800, घाट में 2520, कर्णप्रयाग में  4320, नारायणबगड़ में 2250, थराली में 2600, देवाल में  2000, गैरसैंण में  4143, एवं पोखरी में 2430 अभियान हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान की सफलता हेतु जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन के अनुसार शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी समन्वय कर टीकाकरण कार्य संपन्न करवाया जाएगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लान तैयार कर शिक्षा विभाग को भी उपलब्ध करवा दिया गया है।

15 वर्ष से 18 वर्ष के जो लाभार्थी किसी भी कारण से विद्यालयों में पंजीकृत नहीं है, उनका आशा कार्यकर्ती के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है। तत्पश्चात उनका वैक्सीनेशन उनके नजदीकी विद्यालयों में करवाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आम जनमानस से अपील की गई है कि अपने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण की डोज अवश्य लगवाए।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews