राज्य में एसडीआरएफ लोगों के लिए बने देवदूत, विकट परिस्थितियों में लोगों को ऐसे किया रेस्क्यू

0
152
2 4

देहरादून ब्यूरो। कल रात्रि जनपद नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि शहर फाटक में भारी बर्फबारी के कारण कुछ पोलिंग पार्टियां

YOU MAY ALSO LIKE

फंस गई है, जिन्हें निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।

4 4

रात्रि के घनघोर अंधेरे व भारी बर्फबारी में एसडीआरएफ टीम निरन्तर पोलिंग पार्टीयों तक पहुंचने के लिये गतिमान थी, परन्तु टीम को रास्ते में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़ टूटने से मार्ग अवरुद्ध थे, ऐसे में टूटे हुए पेड़ो को काटकर मार्ग सुचारू किया साथ ही वहां फंसे अनेक वाहनों को भी सुरक्षित निकालने में सहायता की गयी।

5 5

पूरी रात विषम परिस्थितियों से जूझते हुए आज प्रातः एसडीआरएफ टीम पोलिंग पार्टियों तक पहुंच पाई व उन्हें सुरक्षित निकालकर अल्मोड़ा पहुंचाया गया। रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में एसडीआरएफ जवानों द्वारा साहस का परिचय देते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारू किया गया व पोलिंग पार्टीयों के साथ साथ राह में फंसे हुए अन्य लोगों को भी सकुशल अल्मोड़ा पहुंचाया गया। पोलिंग पार्टी के सदस्यों द्वारा एसडीआरएफ का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

7 5

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here