सलमान खान फायरिंग मामले के 2 आरोपियों ने दाऊद इब्राहीम के बारे में कह दी ये बात-

0
19
SALMAN KHAN FIRING INCIDENT
SALMAN KHAN FIRING INCIDENT

SALMAN KHAN FIRING INCIDENT: सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों, विक्की गुप्ता और सागर पाल ने दाऊद इब्राहीम गैंग से जान का खतरा होने का दावा किया है। ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के परिवारों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार को पत्र लिखकर संभावित खतरे से अवगत कराया है। दावा है जेल में बंद अन्य कैदियों ने इन आरोपियों को दाऊद इब्राहीम गैंग से जान का खतरा होने की बात बताई है। बता दें कि इसी मामले में गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी अनुज ठप्पन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।

SALMAN KHAN FIRING INCIDENT
SALMAN KHAN FIRING INCIDENT

SALMAN KHAN FIRING INCIDENT : क्या था मामला? 

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना 2024 में हुई थी। इस घटना में कुछ लोगों ने सलमान खान के घर पर गोली चलाई थी। पुलिस के अनुसार ये सुनियोजित हमला था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताया गया था। पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी वांछित घोषित किया था। इस घटना के बाद से ही इस मामले में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

 

 

dawood ibrahim,threat,salman khan, mumbai,mumbai police, arrest,