यहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरी वैगनआर, 2 की मौके पर ही मौत; 2 गम्भीर

0
271

एक ही गांव के दो लोगों की मौत जबकि दो गंभीर घायल होने से लोग गमगीन

चम्पावत, ब्यूरो। पहाड़ी इलाकों में अक्सर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवाते रहे हैं जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पतालों में कई दिनों तक झूलते रहते हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा चम्पावत जिले के पाटी तहसील में आज सुबह हुआ है। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को पीएचसी पाटी में भर्ती करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के पाटी तहसील के रिगलबैंड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत और दो अन्य घायल हो गए। आज सुबह पाटी से देवीधुरा जा रही वैगनआर कार रीगल बैंड से आगे रोड से तकरीबन 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस दुःखद हादसे में होशियार सिंह पुत्र महा सिंह और डुंगर सिंह पुत्र गणेश सिंह ग्राम धरोंज तहसील पाटी जनपद चम्पावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रताप सिंह पुत्र गणेश सिंह और मदन सिंह पुत्र कुशहाल सिंह सिंह निवासी ग्राम धरोंज तहसील पाटी जनपद चम्पावत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दोनों को हायर सेंटर भेज दिया गया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को कम ही समय बचा है। ऐसे में कौन जीतेगा चुनावी दंगल में रण देखिए हमारे साथ…

YOU MAY ALSO LIKE

जानकारी के अनुसार इस वैगनआर कार में सवार चार में से दो स्थानीय ग्रामीण लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी पहुंचाया गया। गम्भीर चोट होने के कारण दोनों को हायर सेंटर भेज दिया गया है। सभी घायल व मृतक स्थानीय थे। उत्तराखंड हो या हिमाचल या फिर कोई और पहाड़ी राज्य, अक्सर सड़क हादसों की खबरें इन इलाकों से सामने आती रही हैं। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों को अन्य हायर सेंटरों में रेफर किया जाता रहा है। सड़क हादसे में घायल हुए दोनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

llow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here