इन लोगों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर

0
258

हल्द्वानी (संवाददाता- योगेश दुमका): हल्द्वानी में आज अपनी मांगों को लेकर डंपर स्वामियों ने हजारों की तादाद में नगर मजिस्ट्रेट और उप जिला अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में जोरदार नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। वहीं डंपर स्वामियों ने आरोप लगाया कि हमारी केवल एक ही मांग है कि जिस प्रकार से क्रैसर स्वामियों अपने माल भाड़े में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं, इसके चलते हमारा परिवार पालने में बड़ी दिक्कतें हो रही है और क्रैशर स्वामियों ने अवैध रूप से अपने क्रैशर क्षेत्रों में गड्ढे खोद रखे हैं। वे लोग हमारा सामग्री नहीं ले रहे हैं, इसी के चलते आज हमारे द्वारा सरकार और क्रैशर स्वामियों के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी की जा रही है। हमारी मांग है कि क्रैशर स्वामी हमारे सामग्री को ₹35 के हिसाब से लें ताकि हमारा भी परिवार पल सके। उनके द्वारा हमारी सामग्री कम रेट में लिए जाने के कारण हमें परिवार को पालने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं और चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग चक्का जाम और सामूहिक आत्मदाह भी कर सकते हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews