रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ के खिलाफ उबाल, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

devbhoomi

अब तक चार बार इस मंदिर में हो चुकी है इस तरह की वारदार, फिर भी नहीं जागा शासन-प्रशासन

चमोली, ब्यूरो। दो दिन पहले रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ और चोरी के खिलाफ हक-हकूकधारियों और स्थानीय लोगों ने डीएम चमोली कार्यालय के साथ ही पूरे गोपेश्वर बाजार जुलूस निकाला। इस दौरान सभी बाजार भी बंद रखे गए। प्रदर्शन के बाद मामले को लेकर हक-हकूकधारियों ने महापंचायत भी की। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही ऐसे दुःस्साहस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लागों ने ढोल नगाड़ों के साथ डीएम कार्यालय के साथ ही पूरे बाजार में प्रदर्शन किया।

devbhoomi

बता दें कि रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की घटना शनिवार को तब सामने आई जब वन विभाग की टीम वहां निरीक्षण करने गई थी। इसके बाद से मंदिर से जुड़े पुजारियों, हक-हकूकधारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस मंदिर में ऑफ सीजन में तोड़फोड़ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रुद्रनाथ मंदिर में चार बार इस तरह की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई तक नहीं हुई। फिर भी मंदिर की सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। प्रदर्शन और जुलूस निकालते वक्त रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट, वेदप्रकाश भट्ट, सुनील तिवारी, महेंद्र तिवारी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।