Home उत्तरकाशी Road Accident In Uttarkashi : NH 123 से Yamuna River में गिरी...

Road Accident In Uttarkashi : NH 123 से Yamuna River में गिरी Car, 2 लोग थे सवार; 1 लापता

0

Road Accident In Uttarkashi : 1 यमुना में लापता, 1 गंभीर 

पुरोला/ देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में लगातार सड़क हादसे (Road Accident In Uttarkashi) हो रहे हैं। आज भी सीमांत जनपद उत्तरकाशी के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 123 पर पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे हैं सेलाकुई राजा रोड निवासी दो कार सवार तड़के 5:00 बजे हादसे का शिकार (Road Accident In Uttarkashi) हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 123 से कार यमुना नदी की तरफ करीब गहरी खाई में जा गिरी (Road Accident In Uttarkashi)। Uttarkashi जिले में हुए इस Road Accident में 1 कार सवार अभी भी लापता बताया जा रहा है।

Road Accident में दूसरे कार सवार को बड़ी मशक्कत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगांव उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है। हादसा हादसे के कारणों अभी पता नहीं चल पाया है। लापता कार सवार की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है। डाकपत्थर से SDRF की डीप डाइविंग टीम मौके पर रेस्क्यू कर लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।Road Accident In Uttarkashi

तड़के करीब 5:00 बजे हुआ Road Accident 

Road Accident In Uttarkashi: इस Road Accident के बारे में पुरोला थाना अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि राजा रोड सेलाकुई जनपद देहरादून निवासी सतीश रावत और संदीप पुंडीर 1 दिन पहले पुरोला जनपद उत्तरकाशी आए थे। आज रात को ही वह पुरोला से वापस निकल गए और तड़के करीब 5:00 बजे उनकी कार बर्नीगाड के पास दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बर्नीगाड से करीब 200 मीटर आगे कार बेकाबू होने के बाद यमुना नदी की तरफ गहरी खाई में जा गिरी।

इस Road Accident में एक सवार और कार नदी में समा गई जबकि एक सवार खाई में इधर-उधर छिटक गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने घायल सतीश रावत को बड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद CHC नौगांव में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर लापता की तलाश में डीप डाइविंग टीम बुलाई गई है। लापता सतीश पुंडीर का अभी भी कोई सुराग नहीं लग पाया।

कुछ दिन पहले बस गिरने से मरे थे 29 MP के यात्री

उत्तरकाशी जनपद के इस राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 123) पर अक्सर बड़े दर्दनाक हादसे हो चुके हैं। करीब दो माह पूर्व इस एनएच पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी एक बस यमुना नदी में जा गिरी थी। करीब बीस साल बाद ऐसा बड़ा हादसा इस एनएच पर हुआ था जिसमें 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर हादसे के शिकार हुए लोगों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इसके बाद भी लगातार इस एनएच पर हादसे हो रहे हैं।

Road Accident: गहरी खाई में गिरा Mahindra Pickup, Driver की मौत, 1 गंभीर

Rudrapur Truck Accident : बेकाबू Truck ने ट्राली को रौंदा, ताश के पत्तों की तरह बिखरे 50 सवार, 8 की मौत

Exit mobile version