Home देहरादून रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : इयान बेल की इंग्लैंड लीजेंड्स को...

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : इयान बेल की इंग्लैंड लीजेंड्स को टक्कर देगी सचिन तेंदुलकर की टीम

0
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
मैच के लिए सचिन के धुरंधर
 पूरी तरीके से तैयार हैं। 
टीम ने देहरादून के गुनियाल 
गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट 
एकडमी में जमकर अभ्यास किया।

Road safety series 

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में आज शाम साढ़े सात बजे इंडिया लीजेंड्स और इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

मैच के लिए सचिन के धुरंधर पूरी तरीके से तैयार हैं। टीम ने देहरादून के गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकडमी में जमकर अभ्यास किया।

Road safety series 
Road safety series

Road safety series : ये हैं इंडिया लीजेंड्स के धुरंधर

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी हैं।

Road safety series : इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी

इयान बेल, निक काम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शाफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय।

Road safety series 

वहीं बुधवार यानी कल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच था, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच को रद कर दिया गया। इससे दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा।

वहीं जिलाअधिकारी सोनिका बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची। यहां उन्होंने रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस व संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए।

Road safety series

ये भी पढ़ें : Road Safety Series 2022: दून में होने वाले मैचों में थोड़ा बदलाव, जानें कब होगें मैच

क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखकर आयोजकों की ओर से टिकटों की कीमतों पर कमी की गई है। इंडिया लीजेंड्स के दो मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 500 रुपये तय की गई है। जबकि अन्य मैचों के लिए टिकटों की कीमत 300 रुपये है। आपको बता दें कि इससे पहले टिकटों की कीमत एक हजार से लेकर 2 हजार रुपये तक थी।

22 यानी आज  इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे वहीं 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे और 24 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े 7 बजे और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े 3 बजे और 25 सितंबर को ही इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे होगा।

Exit mobile version