रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, क्या होगी कोई कार्रवाई?

0
159

हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की हरिद्वार तहसील के श्यापुर क्षेत्र के पटवारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक घर में फाइल के साथ पहुंचे पटवारी से लेन-देन की बात कर रहा है। वह पैसे गिनकर उसे देते हुए भी दिख रहा है। वह वीडियो में यह भी कह रहा है कि पांच हजार रुपये रसियाबड़ में दिए थे। इसके बाद पटवारी यह कह रहा है कि उसने इसके बाद उसका काम भी किया था।

patwari vedio

जानकारी के अनुसार यह वीडियो सामने आने के जिला प्रशासन ने जांच भी शुरू कर दी है। इससे पहले भी जनपद हरिद्वार में कई पटवारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहे हैं। अब देखना होगा कि मामले में जिला प्रशासन और तहसील व एसडीएस स्तर से क्या कार्रवाई कथित तौर पर वायरल हो रहे श्यामपुर क्षेत्र के पटवारी के खिलाफ अमल में लाई जाती है। ऐसा नहीं है कि राजस्व विभाग में यह पहला मामला हो। राजस्व विभाग में पटवारी से लेकर ऊपर तक हर एक कार्मिक या अफसर रिश्वत के आदी होते हैं। कई बार तहसीलदार, नायब तहसीलदार और यहां तक एसडीएम तक के मामले सामने आते रहे हैं। अब टेक्नोलाॅजी हाईटेक होने के बाद इनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।