Home ऋषिकेश यहां चट्टान दरकने से हुआ बड़ा हादसा, बाइक सवार दबा

यहां चट्टान दरकने से हुआ बड़ा हादसा, बाइक सवार दबा

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बड़ा हादसा हो गया। यहां (Rishikesh-Badrinath Highway Accident) पंचपुलिया के समीप चट्टान दरकने से नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि बोल्डर की चपेट में आने से एक बाइक सवार मलबे में दब गया है। इसके साथ ही वहां पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे में दब गई है।

ये भी पढ़ें:
PMO meeting on Joshimath crisis
जोशीमठ संकट पर PMO करेंगे बैठक, ताजा हालातों की करेंगे समीक्षा

Rishikesh-Badrinath Highway Accident: 12 दिन पहले इसी मार्ग पर हुआ था भूस्खलन

बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले इसी मार्ग पर भूस्खलन की खबर भी सामने आई थी। यहां आये भूस्खलन का कारण मुख्यत: बारिश और सड़क (Rishikesh-Badrinath Highway Accident) का चौड़ीकरण माना जा रहा है। वहीं एक रिसर्च मे सामने आया कि पिछले साल ऋषिकेश से जोशीमठ के बीच सितंबर से अक्टूबर महीने के दौरान करीब 309 भूस्खलन हुए थे।

ये भी पढ़ें:
सैकड़ो युवा सड़को पर! गांधी पार्क के बाहर किया धरना-प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण

वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास हादसे के चलते वहां आवाजाही रोक दी गई है। बुधवार को चट्टान दरकने से हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। आपको बता दें कि इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version