आप से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

RAJENDRA PAL GAUTAM

RAJENDRA PAL GAUTAM: दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मौजूद रहे। गौतम ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष और बहुजन समाज की सभी क्षेत्रों में भागीदारी को तेज करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।”

RAJENDRA PAL GAUTAM
RAJENDRA PAL GAUTAM

RAJENDRA PAL GAUTAM: 2022 में मंत्री पद छोड़ दिया था

बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्होंने श्रम कानून में डिप्लोमा और मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया हुआ है। वो 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले अक्टूबर 2022 में उनके एक बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। बीजेपी ने उनके बयान को ‘हिंदू विरोधी’ करार देते हुए पार्टी से हटाने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने सामाजिक कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज