दून की इस रोड पर जाम में फंस रहे लोग, ट्रैफिक रोक-रोक कर किया जा रहा पास

0
217
दून की इस रोड पर जाम में फंस रहे लोग, ट्रैफिक रोक-रोक कर किया जा रहा पास

दून की इस रोड पर जाम में फंस रहे लोग, ट्रैफिक रोक-रोक कर किया जा रहा पास

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आए दिन जाम के झाम में लोग परेशान रहते हैं। गर्मियों की छुट्टियां और चारधाम यात्रा के साथ ही वीकेंड पर मसूरी, कैंपटीफाॅल, धनौल्टी, सहस्त्रधारा जाने वाले लोगों के कारण भी जाम से पूरा शहर परेशान रहता है। आज सर्वे चैक से सहस्त्रधारा क्रासिंग के बीच लोग जाम में फंसे रहे। यहां पर रोड चैड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ को काटा जा रहा है। इसके लिए यहां पर जेसीबी समेत तमाम लोग मौजूद हैं। पेड़ को काटने का काम वैसे तड़के चार बजे से हो रहा था, लेकिन काफी देर बाद भी यह पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका। इससे इस रोड पर जाने-आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां से लोग पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा के साथ ही इस इलाके में मौजूद कई मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय आते-जाते हैं। जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज रविवार को रायपुर रोड पर निकले लोग सर्वे चैक से सहस्रधारा क्रासिंग के बीच जाम के चलते परेशान हो रहे हैं। रायपुर रोड पर इन दिनों सड़क चैड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते यहां लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। रविवार तड़के चार बजे से इस रोड पर चैड़ीकरण की जद में आए पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है। चैड़ीकरण के लिए कई जेसीबी मशीन लगी हैं। इसके चलते सड़क पर ट्रैफिक रोक-रोककर पास किया जा रहा है। इससे लोग जाम के झाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। मौके पर ट्रैफिक निरीक्षक प्रदीप कुमार ट्रैफि नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं। ताकि, लोगों को जेसीबी और पेड़ों से दूर रखा जा सके।