लोनिवि मुर्दाबाद, मुर्दाबाद..ढोल-नगाड़ों के साथ इन ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
307

छह साल पहले स्वीकृत डेढ़ किलोमीटर रोड अभी भी नहीं बन पाई, पैदल चलने में भी लोगों को हो ही दिक्कत

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): विकासखंड जोशीमठ के सीमांत क्षेत्र लाता गांव के ग्रामीणों ने सड़क न बनने पर आक्रोश जताया। तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। सोमवार को जोशीमठ नगर के मुख्य चैराहे से तहसील प्रांगण तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन कर सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नंदा देवी मंदिर को जाने वाला डेढ़ किलोमीटर का सड़क मार्ग पिछले 6 वर्ष पहले स्वीकृत हुआ था। जो कि अभी तक लंबित पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है।, कि इस सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा धार तोक से आगे कुछ कैटवॉल बनाई गई थी। जो की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

lata gramin protest latat gramin 00 lata ke gramin0000

दीवारों पर एक-एक मीटर लंबी दरारें पड़ चुकी है। कहा कि अगस्त माह में नंदा राज जात देवरा यात्रा का आयोजन होना है जो कि इसी सड़क मार्ग से होकर जाएगी। परंतु सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। कहा कि उनके द्वारा पहले भी कई बार शासन प्रशासन को इस विषय पर अवगत करवाया गया है। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है। तो आने वाली 6 मई को ग्रामीणों द्वारा विशाल जुलूस निकाल कर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

lata ke gramin