भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अब उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक को किया दिल्ली तलब

0
173

देहरादून, ब्यूरो। चुनाव परिणाम आने से पहले उत्तराखंड भाजपा के नेताओं में आपसी घमासान के बीच पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहे डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली तलब किया है। इससे पहले निशंक के खास समर्थक और लक्सर से विधायक समेत कई नेताओं ने अपने ही पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक पर चुनाव में भितरघात के गंभीर आरोप लगाए थे।

इसके बाद एक के बाद एक नेता और प्रत्याशी भी भितरघात होने के आरोप लगाते रहे। कुछ दिन पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी पूर्व सीएम डाॅ. रमेश पोशरियाल निशंक से मिले थे। ऐसे में चुनाव परिणाम आने से चंद दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष की ओर से पूर्व सीएम निशंक को दिल्ली तलब करना सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह ही पूर्व सीएम डाॅ. रमेख पोखरियाल निशंक दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस बारे में पूर्व सीएम निशंक ने खुद पुष्टि की है कि उन्‍हें दिल्‍ली बुलाया गया है। उनके दिल्‍ली रवाना होते ही तरह-तरह की चर्चाएं हैं। अब देखना होगा कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से किस तरह के निर्देश मिलते हैं। पार्टी के नेताओं में आपसी खींचतान कम करने में भी निशंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।