लोहियाहैड पॉवर हाउस में बड़ा धमाका, लगी भीषण आग; इन इलाकों की बत्ती गुल

0
256

खटीमा, ब्यूरो। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा के लोहियाहैड पॉवर हाउस में कल देर रात भयंकर धमाके के साथ आग लग गई। इससे पावर हाउस से जुड़ी सप्लाई पूरी तरीके से बाधित हो गई है। आज दिन तक भी पावर हाउस से बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। देर रात से ही खटीमा, टनकपुर, मझोला, पीलीभीत रोड, आवास विकास आदि आसपास के इलाकों में बत्ती गुल है। इलाके को सितारगंज के विद्युत फीडर से जोड़ने के प्रयास जारी हैं। पावर हाउस में धमाके के साथ आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

aag00

लोहियाहैड पॉवर हाउस में बड़ा धमाका, लगी भीषण आग; इन इलाकों की बत्ती गुल

लोहियाहैड पॉवर हाउस में जबरदस्त फाल्ट, यार्ड में देर रात लगी भीषण आग,पॉवर हाउस को बड़ा नुकसान।

लोहियाहैड से आपूर्ति होने वाली सभी जगह पूरी रात बिजली रही गुल,सितारगंज से की जारही बिजली सप्लाई।

खटीमा आधा शहर, भूड़, जमौर, पहेनिया सहित कूछ जगह बिजली सितारगंज से जोड़ी गयी, बाकी जगह भी सितारगंज से जोड़े जाने का प्रयास।

टनकपुर,मझोला,पीलीभीत रोड, आवास विकास सहित कई हिस्सों में बिजली अब भी है गुल।

उर्जा निगम जे ई पवन उप्रेती ने बताया कि बिजली अधिकतर जगह सितारगंज से दिए जाने का प्रयास जारी है।