पुलिस ने चुनाव को लेकर किया सतर्क, यहां निकाला फ्लैग मार्च…

0
210

नई टिहरी (संवाददाता-बलवंत रावत): चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। साथ ही लोग इससे शांतिपूर्ण मतदान करवाने में भागीदार बन सकें। आचार संहिता नियमों के तहत पुलिस प्रशासन प्रचार सामग्री समेत अन्य होर्डिंग आदि हटा रहा है। शासन-प्रशासन चुनाव की हर गतिविधि को लेकर सतर्क है। इधर से उधर से परिवहन करने पर नियमानुसार लोगों के तमाम दस्तावेज और चीजें भी जगह-जगह चेक करने के साथ ही पूछछात की जा रही है।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों और सरकारी भवनों में प्रचार संबंधी पोस्टर और सामग्रियों को हटा दिया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हों, चुनाव आचार संहिता का सभी पालन करें किसी तरह का कहीं कोई उल्लंघन न हो। शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रहे। इसी मकसद से पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के निर्देशन और एसएचओ प्रदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस ने नरेंद्रनगर बाल्मीकि बस्ती से लेकर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए कुमार खेड़ा, आगराखाल फकोट और खाड़ी में फ्लैग मार्च किया।

YOU MAY ALSO LIKE

uttarakhand