यहां पुलिस ने लाखों की प्रतिबन्धित काजल-काठ की लकड़ी की बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
512
devbhoomi

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनित कंसवाल): हिमालयी क्षेत्रों के दुर्लभ वन संपदा काजल की लकड़ी को फिल्म पुष्पा के अंदाज में अवैध रुप से तस्करी करते हुये

YOU MAY ALSO LIKE

दो व्यक्तियों को आज प्रातः उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पकडा गया है। श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के साथ-साथ अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों, को सतर्क रहकर रुटीन चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसएचओ मनेरी श्री दिनेश कुमार, व उ0नि0 प्रकाश राणा, प्रभारी कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में आज प्रातः 5-6 बजे के बीच एक सटीक सूचना पर डुण्डा पुलिस द्वारा स्थान वन विभाग बैरियर देवीधार से वाहन संख्या UK 07DD-2230 (TATA TIGOR) से दो तस्करों, शरत सिंह व पेमा को प्रतिबन्धित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये पकड़ा गया।

uttarakhand news

वाहन उपरोक्त से 318 नग लकड़ी बरामद किये गये जिसकी कीमत करीबन 32 लाख रुपय है। ये लोग भटवाड़ी के सिल्ला क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर-प्रदेश, सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनको नाकाम कर दिया। गंगोरी बैरियर पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन ये लोग बैरियर को टक्कर मारकर वहां से भाग निकले, जिस पर वन विभाग बैरियर देवीधार पर जाल बिछाकर चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा इनको दबोच लिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु इनको प्रतिबन्धित लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

devbhoomi uttarakhand

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि काजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है। काजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है। इसे बौद्घ सम्प्रदाय के लोग इसके बर्तन (बाउल) बनाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारत, चीन, तिब्बत, नेपाल आदि देशों में इस लकड़ी की तस्करी कर उच्च कीमतों पर बेचा जाता है। माल पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को 1100रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here