यहां पुलिस ने चेक किया बैग तो मिली 24 बोतल अंग्रेजी शराब, एक अरेस्ट

0
303

हरिद्वार/लक्सर, ब्यूरो। लक्सर जीआरपी पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से एक अभियुक्त को 24 बोतलें अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सम्बधित धारणाओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि लक्सर जीआरपी के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल प्रमोद ध्यानी, परमेंद्र सिंह, पप्पू, राजीव और चंद्र किरण ने स्टेशन पर ईद के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाये हुए थे। चेकिंग के दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध देख उसे रोककर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिनकी कीमत बाजार में 20,000 से अधिक है। पुलिस शराब समेत आरोपी को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

sharab ke sath arrest

थानाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने बताया कि मंगलवार को ईद के त्योहार को देखते सतर्कता बरतते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान हमारी टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 24 अंग्रेजी शराब बोतलें के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।