छलांग लगाने से चंद सेकेंड पहले देवदूत बना पुलिस जवान, दो युवतियां ऐसे बचाई…

0
183

पिंडर नदी में छलांग लगाकर युवतियों को बचाने पर स्थानीय लोगों ने की जवान विनोद पंवार की प्रशंसा

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में आज दोपहर पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकंड भर के अंदर उत्तराखंड पुलिस के जवान विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी सूझबूझ व तत्परता से दोनों युवतियों को पानी मे कूदने के प्रयास में वक्त रहते पकड़ लिया व घाट पर सही सलामत ले आये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर दो युवतियो आपस मे हाथ मे रस्सी बांध मुख्य सड़क से नीचे उतर पिंडर नदी के पास जाती देखी गयी। जिसपर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी विनोद पंवार द्वारा उन युवतियों के इरादे ठीक न भाप तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाया गया।

UTTARAKHAND DEVBHOOMI

YOU MAY ALSO LIKE

इस दौरान लोगों द्वारा युवतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लगातार उन्हें ऊपर आने को बुलाया गया। इस दौरान जैसे ही उन युवतियों द्वारा पिंडर नदी में छलांग लगाने की कोशिश की गई तभी पुलिस कॉन्स्टेबल विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते द्वारा एक दम से दोनों युवतियों को पकड़ लिया व उन्हें घाट पर खींच लिया। दोनों युवतियों की वक्त रहते जान बचाने पर सभी स्थानियों व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सराहना की गई।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here