रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहा रहे पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत, मचा हड़कंप

0
245

हल्द्वानी/नैनीताल, ब्यूरो। हल्द्वानी से करीब 10 किलोमीटर दूर एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहा रहे पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। एक दिन पहले ही पुलिस कांस्टेबल अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घुमने आया था। नैनीताल के पास भुजियाघाट स्थित बलौत रिसोर्ट में उन्होंने कमरा लिया था। मृतक पुलिस सिपाही हरियाणा का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस में तैनात है। वह दिल्ली पुलिस में ही तैनात अपने दोस्त सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ नैनीताल आया था। बारिश के कारण नैनीताल का मार्ग बाधित होने की सूचना के बाद उन्होंने यहां कमरा लिया था। जानकारी के अनुसार वह स्विमिंग पुल में बेहोश मिला था। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। प्रथमदृष्ट्या पुलिस मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना या हार्ट अटैक मान रही है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

हल्द्वानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर, गली नंबर 4, चरखी, दादरी हरियाणा निवासी सतपाल पुत्र दयानंद दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। सतपाल शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में ही तैनात अपने दोस्त सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ नैनीताल घूमने आए थे। ज्यादा वर्षा के कारण नैनीताल रोड बंद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सतपाल और उसके दोस्तों ने हल्द्वानी से 10 किमी आगे भुजियाघाट में बलौत रिसोर्ट में कमरे बुक किए। इस संबंध में रिसोर्ट स्वामी विकास किरौला ने बताया कि तीनों ही दोस्त शुक्रवार शाम बैठकर शराब पी थी। इसके बाद तीनों रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। करीब 7ः30 बजे अन्य पर्यटकों ने होटल कर्मचारियों को बुलाकर सतपाल के स्विमिंग पूल में बेसुध पड़े होने की जानकारी दी। वहीं, इस संबंध में चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रथमदृष्ट्या युवक की मौत का कारण पूल में जंप मारने के दौरान सिर टकराने अथवा हार्ट अटैक माना जा रहा है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।