Home पिथौरागढ़ यहां गार्ड ने SBI मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, परिसर में...

यहां गार्ड ने SBI मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, परिसर में मची अफरा तफरी

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: शनिवार को पिथौरागढ़ के धारचूला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धारचूला स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर (Pithoragarh News) और गार्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड ने गुस्से में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इस घटना के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:
CM Dhami news
“जरूरत पड़ी तो जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लाएंगे”: सीएम धामी

Pithoragarh News: मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने की मांग की

आनन फानन में बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवेस को (Pithoragarh News) इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य कर्मियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँची और गार्ड को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होने हैली सेवा उपलब्ध कराने की भी मांग की।

बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर मूल रूप से बिहार के निवासी है। जबकि गार्ड दीपक छेत्री देहरादून का। उधर, डॉक्टर ने बताया कि बैंक मैनेजर 40 प्रतिशत जल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:
जल्द बंट सकते हैं धामी सरकार में दायित्व, मंत्रिमंडल में इतने पद हैं खाली

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version