लदाख से उमलिंगला तक साइकिल से पहुंच पौड़ी के सिद्धार्थ ने बनाया ये नया रिकाॅर्ड

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): उत्तराखंड के पौड़ी निवासी 16 साल के सिद्धार्थ रावत ने साइकिल से सफर का नया रिकाॅर्ड कायम किया है। सिद्धार्थ रावत ने लद्दाख के उमलिंगला तक साइकिल से पहुंच यंगेस्ट साइकलिस्ट का नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी बताया कि 30 जून से 6 जुलाई तक 7 दिन का सफर तय कर मनाली से लद्दाख के उमलिंगला तक 500 किलोमीटर से अधिक और 19024 फीट की ऊँचाई तक साइकिल से सफर किया गया।

लदाख से उमलिंगला तक साइकिल से पहुंच पौड़ी के सिद्धार्थ ने बनाया ये नया रिकाॅर्ड

उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक उमलिंगला तक साइकिल के जरिए बीआरओ के अधिकारियों तथा बड़ी उम्र के माउंटेन साइकलिस्ट द्वारा ही सफर किया जाता रहा है। वह अपनी इस यात्रा को साइकिल द्वारा सबसे ऊंची जगह पर पहुंचने वाले यंगेस्ट साइकलिस्ट की श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं। सिद्धार्थ ने इसके अलावा पौड़ी से केदारनाथ तक का सफर भी साइकिल से 3 दिनों अंदर कर चुके हैं, अभी तक सिद्धार्थ कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।