Home देहरादून SIT की कार्रवाई अभी भी जारी, पटवारी पेपर लीक मामले में अब...

SIT की कार्रवाई अभी भी जारी, पटवारी पेपर लीक मामले में अब तक इतने आरोपी गिरफ्तार

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: पटवारी-लेखपाल पेपर लीक मामले में SIT की कार्रवाई अभी भी जारी है। इस प्रकरण में अब तक एसआईटी ने (patwari paper leak uttarakhand) 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हाल ही में टीम ने एक रिटायर शिक्षक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्त अभय राम के कब्जे से एसआईटी ने ₹2,00,000/- की नगदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़े:
chardham yatra 2023
इस दिन से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, कपाट खुलने की तिथि तय

patwari paper leak uttarakhand: बीते वर्ष शिक्षक पद से हुआ था रिटायर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध में एसआईटी दिन-रात कड़ी मेहनत (patwari paper leak uttarakhand) कर रही है और अभियुक्तों की एक-एक कर गिरफ्तार करते हुए उनको सही जगह पहुंचा रही है। इसी कड़ी में एसआईटी ने कल अभयराम को गिरफ्तार किया। जो बीते वर्ष शिक्षक पद से रिटायर कर चुका था। बताया गया है कि अभियुक्त ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट करने में मदद की। इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम की मांग भी की।

यह भी पढ़े:
स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क नही ये है ज्यादा जरूरी, PM मोदी ने दिया सफलता का मंत्र

अब तक 12 गिरफ्तार अभियुक्त के नाम है-

1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू
9. दीपक एवं
10. सौरभ
11. अंकुश
12. अभयराम

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version