यहां पार्षद ने रूकवाया पेयजल लाइन का काम, ठेकेदार की ये लापरवाही सामने आई

0
155

पौड़ी (संवाददाता): पौड़ी विकास भवन के नीचे स्थित टैंक से पालिका प्रशासन द्वारा जल निगम के माध्यम से बिछाई जा रही पेयजल लाइन को लेकर वार्ड नंबर 7 कि वार्ड मेंबर अनीता रावत समेत स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान आक्रोशित वार्ड निवासियों का कहना था कि पेयजल लाइन बिछाए जाने से संबंधित ठेकेदार द्वारा मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है वहीं वार्ड मेंबर अनीता रावत का कहना है उनकी जानकारी के बिना यह कार्य करवाया जा रहा है।

पालिका बोर्ड में उनके द्वारा मोटी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिससे कि स्थानीय लोगों को नलों के जाल से मुक्ति मिलती व पाइप भी अंडर ग्राउंड किए जाने थे। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा बताया गया कि यह पुराने बोर्ड प्रस्ताव में चयनित कार्य है। कहा कि इसका लाभ वार्ड नंबर 7 के स्थानीय निवासियों को नहीं दिया जा रहा है। लेकिन मार्ग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने इसको लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि पाइप लाइन अंडरग्राउंड की जानी थी व सीसी मार्ग भी दुरुस्त किया जाना है। जोकि होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। लिहाजा काम रुकवा दिया गया है।