अवनी लेखरा ने पैरालंपिक में रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, ऐसा रहा अभी तक भारत का सफर

PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES

PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES: अवनी लेखरा ने पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। अवनी ने 249.7 का स्कोर किया, जो एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड है। इससे पहले का रिकॉर्ड 249.6 का था, जो खुद अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक में बनाया था। भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES
PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES
PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES: डिस्कस थ्रो में साक्षी छठे स्थान पर

विमेंस डिस्कस थ्रो की F55 कैटेगरी के फाइनल में भारत की दोनों एथलीट्स मेडल से चूक गईं। साक्षी कसाना छठे स्थान पर और ज्योति करम 7वें स्थान पर रहीं। साक्षी का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 21.49 मीटर था, जबकि ज्योति का 20.22 मीटर रहा। चीन की फेक्सिया डोंग ने 26.39 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। मेक्सिको की मारिया रोसा को सिल्वर और लात्विया की डायना क्रुमिना को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND STATE ELECTION COMMISSIONER
UTTARAKHAND STATE ELECTION COMMISSIONER

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार बने उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त

PARIS 2024 PARALYMPICS GAMES: बैडमिंटन मैच में मानसी की हार

पैरा बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में भारत की मानसी जोशी को ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूक्रेन की ओक्साना कोजीना ने 10-21, 21-15, 23-21 से हराया। इससे पहले, उन्हें इंडोनेशिया की नंबर-1 सीड कोनिता सयाकुरोह के खिलाफ पहले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज