पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का शानदार अभियान जारी, पीएम मोदी ने दी बधाई

PARALYMPICS 2024

PARALYMPICS 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसमें अब तक भारत ने 21 पदक जीते हैं। इन पदकों में तीन स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य शामिल हैं, जिससे भारतीय दल ने टोक्यो में जीते गए 19 पदकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को पुरुषों की एफ46 शॉटपुट स्पर्धा में सचिन सरजेकराव ने रजत पदक जीता। वहीं, मंगलवार को मरियप्पन थंगावेलु ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन उपलब्धियों पर दोनों एथलीट्स को बधाई दी है।

PARALYMPICS 2024
PARALYMPICS 2024

PARALYMPICS 2024: पीएम मोदी ने की भारतीय एथलीट्स की तारीफ

पीएम मोदी ने बुधवार को सचिन और मरियप्पन के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने मरियप्पन को बधाई देते हुए लिखा, “पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई। यह अद्भुत है कि उन्होंने पैरालंपिक के लगातार तीन संस्करणों में पदक जीते हैं। उनका कौशल, निरंतरता और दृढ़ संकल्प असाधारण हैं।”  सचिन सरजेकराव को शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने लिखा, “पेरिस पैरालंपिक में सचिन की अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। शक्ति और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुरुषों की शॉटपुट एफ46 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भारत को उन पर गर्व है।”

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज