पहाड़ों में हो रहे शहरों से आने वाले यात्री सड़क हादसों के शिकार

0
319

बद्रीनाथ जा रही एक वैगनार कार हादसे का शिकार

पहाड़ो से आए दिन सड़क हादसो (Road Accident) की खबरे आती रहती है वहीं रविवार की सुबह इसी तरह एक और सड़क हादसे (Road Accident) की खबर टिहरी से आ रही है दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही एक वैगनार कार देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास हादसे का शिकार हो गयी इस सड़क हादसे (Road Accident) में किसी भी जान माल के नुकसान के ना होने की पुष्टि की गयी है|

10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी वैगनार कार

accident इस सड़क हादसे (Road Accident) मे एक वैगनार कार सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी बताया जा रहा है की कार में तीन यात्री सवार थे जिनमे दो पुरुष और एक महिला थी इस सड़क हादसे मे कार सवार तीनों यात्री रविकुमार उम्र-38, प्रियंका उम्र-37 और प्राजंल-35, दिल्ली के 21 सी रामपुरा के रहने वाले थे और वे दिल्ली से बद्रीनाथ धाम जा रहे थे|

नहर में गिरी कार एक व्यक्ति लापता

वहीं शनिवार को भीमा वाला पुल विकासनगर में एक और सड़क हादसे (Road Accident) में एक कार नहर में जा गिरी जिसमे एक व्यक्ति के नहर में लापता होने की खबर है, लापता व्यक्ति को खोजने में जुटी एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है| बताया जा रहा है के इस सड़क हादसे (Road Accident) में खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मी कार के साथ नहर में गिर गए थे। एक व्यक्ति जसविंदर सैनी को सकुशल बाहर निकाल दिया गया था, जबकि राशिद निवासी समस्तीपुर बिहार अभी तक लापता है|

vikasnagar accident

एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

शनिवार को भीमा वाला पुल विकासनगर में हुए इस सड़क हादसे (Road Accident) में बचाव कार्य मे लगी एसडीआरएफ की टीम भीमा वाला पुल से ढकरानी पावर हाउस इनटेक तक सर्च ऑपरेशन चला रही है| इस सड़क हादसे (Road Accident) की जानकारी देते हुए कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की सर्च ऑपरेशन डूबे हुए व्यक्ति को खोजे जाने तक चलता रहेगा|

ये भी पढ़ें… कानपुर IIT और NSI के बीच खुलेआम घूम रहा तेंदुआ, गर्ल्स हॉस्टल के आसपास 4 बार देखा गया