ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल फिर हुआ शुरू, तय समय से पहले पूरा हुआ रखरखाव का काम

ONLINE PASSPORT PORTAL NEWS

ONLINE PASSPORT PORTAL NEWS: पासपोर्ट सेवा पोर्टल जो तकनीकी रखरखाव के कारण कुछ दिनों के लिए बंद था, अब वो निर्धारित समय से पहले ही चालू हो गया है। पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “निर्धारित समय से पहले तकनीकी रखरखाव के सफल समापन के बाद, जीपीएसपी सहित पासपोर्ट सेवा पोर्टल अब 1 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे से चालू और चालू है। सिस्टम अब नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/ पुलिस प्राधिकारियों के लिए उपलब्ध है।”

undefined

ONLINE PASSPORT PORTAL NEWS: क्या हुआ था?

पहले यह बताया गया था कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त से 5 दिनों के लिए बंद रहेगा। यह बंदी पोर्टल के रखरखाव कार्य के लिए की गई थी। रखरखाव के दौरान नागरिक पासपोर्ट से संबंधित कोई भी काम नहीं कर पा रहे थे। 30 अगस्त के लिए पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट्स को अब नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को इसकी सूचना दी जाएगी। अब आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर अपने पासपोर्ट से संबंधित सभी काम कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज