निर्माणाधीन बाईपास पुल की सेटिरिंग पलटने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल

0
254

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट)- ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर आज सुबह बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिरोबगड़ और नरकोटा के बीच बन रहे बाईपास पर निर्माणाधीन पुल की सेटिरिंग पलट गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गये। यहां रैस्क्यू कर 8 मजदूरों को बाहर निकाला गया है जिसमें से 6 ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ से लेकर नरकोटा के बीच बाईपास रोड़ का निर्माण हो रहा है। इस बाईपास में निर्माणाधीन पुल पर सुबह आठ बजे से मजदूर काम पर जुट गये थे। ये सभी मजदूर सेटिरिंग जोड़ने का काम कर रहे थे लेकिन तभी सुबह नौ बजे के लगभग अचानक सेटिरिंग पटल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ ने इस सेटिरिंग के नीचे से 8 लोगों को रेस्क्यू कर दिया है जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस सेटिरिंग के नीचे और मजदूरों के फंसे होने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।