Big Breaking: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू

0
217

देहरादून ब्यूरो: देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामलों को लेकर उत्तराखंड शासन ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान आकस्मिक सेवाओं को आने- जाने में छूट रहेगी।

पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही ओमिक्रोन भी लगातार पैर पसार रहा है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने 25 दिसंबर को एक एसओपी जारी की थी। लेकिन आज एक और नई एसओपी जारी की गई है। जिस में मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इसमें गाईडलाइन का उलंघन करने वालों पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी। इस नई एसओपी में आवश्यक सेवाओं के अलावा मीडिया, माल वाहक वाहन, खाद्य पदार्थों के वाहन, डाकघर सेवा को छूट दी गई है। इससे पहले की एसओपी के अनुसार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल में सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और सेनेटाइज़र का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को एसओपी की कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं और जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews