ईशान खट्टर हॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार, Nicole Kidman संग करेंगे स्क्रीन शेयर

0
20
Nicole Kidman
Nicole Kidman

Nicole Kidman: बॉलीवुड के चमकते सितारे ईशान खट्टर ने अब हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहें हैं। हां, आपने बिल्कुल सही सुना! ईशान खट्टर जल्द ही हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन और अन्य अभिनेताओं के साथ एक सीरीज़ में नज़र आएंगे। इस सीरीज़ का नाम है “द परफेक्ट कपल”।

Nicole Kidman
Nicole Kidman

Nicole Kidman: लंदन प्रीमियर में पहुँचे ईशान 

हाल ही में लंदन में हुए इस सीरीज़ के प्रीमियर में ईशान खट्टर ने अपने स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड कार्पेट पर ईशान और निकोल किडमैन साथ में नज़र आए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस ईशान के इस नए अवतार को देखकर काफी उत्साहित हैं। इस इवेंट में ईशान ने सीरीज़ की बाकी स्टारकास्ट के साथ भी खूब मस्ती की और तस्वीरें क्लिक करवाईं। ईशान के इस हॉलीवुड डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज