एक कुंतल 525 ग्राम गांजे के साथ चार तस्कर पुलिस ने यहां दबोचे

0
181

अब यहां भी नशे की बड़ी खेप बरामद, चार लोग गिरफ्तार

रुद्रपुर (संवाददाता-तापस विश्वास): उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही ऊधमसिंह नगर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एसएसपी ऊधमसिंह नगर की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। एसपी सिटी, एसपी क्राइम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऑपोरेशन रूद्रपुर के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। रुद्रपुर में चेकिंग अभियान चलाकर एफसीआई गोदाम के पास से एक एक्सयूवी 500 को रोका गया। चेकिंग में बाहरी संदिग्ध पाया गया तो इसकी तलाशी ली गई, जिससे 36 पैकेट में एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ₹10000000 है। इस मामले में दीपक गाईन पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी शिव नगर ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर , तारक गाईन पुत्र अनंत गाईन निवासी अमृत नगर दिनेशपुर उधम सिंह नगर , राकेश कुमार मंडल पुत्र महेंद्र मंडल निवासी रविंद्र नगर रूद्रपुर, राजेश मंडल पुत्र रंजीत मंडल निवासी बैकुंठपुर नंबर 6 शक्ति फार्म सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।

rdp 3

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह भूरारानी निवासी राजेश साहनी का गांजा बेचते थे। इसके बाद उन्होंने खुद अपना काम शुरू कर दिया। बताया उड़ीसा से वह मलखान गिरी नामक स्थान से कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गाजा खरीद कर लाए थे। यह गांजा उन्हें रुद्रपुर में बेचना था। बताया कि गांजे में दीपक व तारक बराबर के पार्टनर हैं। पुलिस ने एक्सयूवी 500 को सीज कर दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों को बताया चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना दिनेशपुर में शराब तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को भी ₹10000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोबाइल, ₹6000 नगद, पैन कार्ड, डीएल, पहचान पत्र और एटीएम बरामद किए गए हैं।