यहां नदी में बना होल और हो गई लापता! दहशत में लोग, हजारों ट्राउट मछलियों की मौत

0
265

नई दिल्ली, ब्यूरो। एक सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के वांडेवलगाम इलाके में ट्राउट मछलियों के लिए मशहूर पहाड़ी नदी ब्रेंगी नाला में एक होल बन गया। इससे 500 मीटर से ज्यादा इलाके में यह नदी सूख गई है। वहीं करीब 250 मीटर इस होल की गहराई बताई जा रही है। जमीन इस तरीके से धंसने से इलाके के लोग दहशत में हैं। बार-बार लोग इस होल को देखने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन फिर भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। इस तरह बड़ा होल बनने से इस नदी की हजारों ट्राउट मछलियों की मौत हो गई है। स्थानीय लोग यहां बची हुई मछलियों को पकड़ भी कर रहे हैं।

devbhoomi

YOU MAY ALSO LIKE

यहां साइंटिस्ट और एक्सपर्ट मौका-मुआयना और रिसर्च कर रहे हैं। वहीं, कई एक्सपर्ट इसे प्राकृतिक बता रहे हैं। मौके का एक बार जिले के डीएम भी दौरा कर चुके हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि होल बनते ही नाले का सारा पानी तेजी से उसमें समाने लगा, जिससे यह छोटी पहाड़ी नदी 500 मीटर से ज्यादा लंबे इलाके में पूरी तरह सूख गई है। इस नदी में ट्राउट मछली पकड़ने पर रोक है, लेकिन सूख गए इलाके के कम पानी की बहुत सारी मछलियों को आसपास रहने वाले लोग पकड़कर ले जा रहे हैं।

uttarakhand news
devbhoomi uttarakhand