‘सिरकोडा की समस्या का करूंगी निदान, डिग्री काॅलेज की सौगात भी दूंगी’

0
167

जानिए किस विधायक ने कही यह बात, किया डोर टू डोर सम्पर्क

रुड़की/भगवानपुर (दीप रमोला): उत्तराखंड में सियासी संग्राम के बीच हर कोई प्रत्याशी अपने जनसम्पर्क में लगा है। हर कोई नए नए वायदे और प्लान लोगों को बता रहा है। ऐसे में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी आज क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सिरकोडा गांव की समस्या का इस बार निदान करने के साथ ही इस गांव को डिग्री काॅलेज की सौगात देने की बात कही है।

mamta22

2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भगवानपुर से कांग्रेस की विधायक ममता राकेश लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क में लगी हुई है बता दे कि आज विधायक ममता राकेश ने सिकरौडा गांव सहित अन्य 6 गांव में डोर टू डोर घूम कर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस बार भी भगवानपुर की जनता उनको जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी और वह इस बार सिकरोडा गाँव मे जो समस्या रहे गयी है उनका निस्तारण करेंगी और एक डीग्री कॉलेज की सौगात भी इस गाँव को मिलेगी।

YOU MAY ALSO LIKE