Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 मंत्री चुफाल ने बताया, कैसे पाएं पेयजल की समस्याओं से छुटकारा

मंत्री चुफाल ने बताया, कैसे पाएं पेयजल की समस्याओं से छुटकारा

0

हल्द्वानी (संवाददाता- योगेश दुमका): हल्द्वानी पहुंचे सुबे के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का पेयजल व्यवस्थों को लेकर कहना है कि प्रदेश में पेयजल से अल्मोड़ा और पौड़ी जिले सबसे अधिक प्रभावित है। जल जीवन मिशन के तहत 90 प्रतिशत से अधिक योजनाओं पर कार्य हो चुका है और लगभग साढे 4 हजार करोड़ की योजनाओं को स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के 2024 से पहले और उत्तराखंड में सरकार का लक्ष्य 2023 से पहले राज्य में प्रत्येक शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को पेयजल की समस्या से छुटकारा देना है। उनका कहना है कि प्रदेश में अमृत योजना के तहत सात शहरों में काम किया जा रहा है और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं। साथ ही स्टोन क्रेशर द्वारा लाल कुआं क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल के विशालकाय गड्ढों को भी भरे जाने पर उन्होंने स्वतः संज्ञान लेने की बात कही है। उनका कहना है कि भू-जल के दूषित होने से रोकने को लेकर वे अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version