उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, पहाड़ों में यहां किया अर्लट जारी

0
177

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने आज मैदानी क्षेत्रों में बारिश जबकि पहाड़ों

YOU MAY ALSO LIKE

पर बर्फबारी के आसार जताए हैं। वहीं सुबह से ही देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है और शुक्रवार सुबह से पश्चिमी विक्षोभ मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहेगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here