मौसम का बिगड़ा मिजाज बना जानलेवा, बाइक सवार पर गिरी पेड़ की विशालकाय शाखा; मौत

0
206

हरिद्वार (अरुण कश्यप): उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। कहीं धूप है तो कहीं बारिश। कई जगह तूफान और आंधी की चपेट में आने से लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। कल देर रात लक्सर गांव में पेट्रोल पम्प के पास एक भीषण हादसा हो गया। तेज तूफान से बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ की विशालकाय शाखा गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गई है।

ped gira maut

हरिद्वार जनपद के लक्सर में कल रात करीब 2 बजकर 50 मिनट से चल रही तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया जो जानलेवा भी साबित हुआ। बारिश से तापमान में गिरावट और लोगो को गर्मी से मिली राहत,लेकिन लक्सर में ही इस बिगड़े मौसम ने एक घर का चिराग भी बुझा दिया ,आज सुबह लगभग 3:00 बजे आये तूफान में एक युवक की उस समय मौत हो गई,जब वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था युवक हादसा लक्सर गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। तूफान से पेड़ की शाखा टूटकर युवक के ऊपर गिरने से युवक की हुई मौत। मृतक युवक की पहचान सुमित पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी बिजोपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।