आम आदमी पर महंगाई का एक और बोझ, फिर बढ़ाए गए घरेलु गैस सिलेंडर LPG के दाम; देखें नए रेट

0
203

देहरादून, ब्यूरो। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर फिर से एक और बोझ डाल दिया गया है। पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में तेल कंपनियों ने एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। पहले से ही 1000 रुपये से पार हो चुके दाम फिर से 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर महंगाई का और बोझ पड़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अब 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो चुकी है। यही नहीं पांच किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। पांच किलो के गैस सिलेंडर के दाम में भी 18 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

आम आदमी पर महंगाई का एक और बोझ, फिर बढ़ाए गए घरेलु गैस सिलेंडर LPG के दाम; देखें नए रेट

भाजपानीत एनडीए की सरकार में महंगाई अपने चरम पर है। जनता ने हालांकि भाजपा को फिर से 2019 में केंद्र की सत्ता की बागडोर सौंपी लेकिन जिस तरह से यूपीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई के विरोध में भाजपा बवाल काटती रही है, क्या अब उन्हें बेकाबू होती महंगाई नहीं दिखती? तेल कंपनियां मनमर्जी से एलपीजी, पेट्रोल, डीजल और इसके बाद आम जरूरत की चीजों के दाम भी आसमान छूते जा रहे हैं। पांच राज्यों विधानसभा चुनाव से पहले हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ा राहत जरूर मिली थी, लेकिन आमजन से जुड़ी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से कई गरीब लोगों ने सिलेंडर भरना ही बंद कर दिया है। वहीं, देशभर में एक बार फिर से बढ़ाए गए एलपीजी सिलेंडर के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर थोड़ी-सी राहत की बात यह है कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। इसकी कीमत में 8.50 रुपये की कटौती की गई है।