यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से सगे भाई-बहन की मौत, धान रोपाई के समय हुआ हादसा

LIGHTNING ACCIDENT IN KHATIMA

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में सैजना गांव में आकाशीय बिजली (LIGHTNING ACCIDENT IN KHATIMA) गिरने से आज यानि सोमवार की सुबह दो सगे भाई बहन की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों भाई- बहन खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उनके अलावा इनके बड़ा भाई और मां भी खेत में काम कर रहे थे। दोनों की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों सगे भाई बहनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIGHTNING ACCIDENT IN KHATIMA
LIGHTNING ACCIDENT IN KHATIMA

LIGHTNING ACCIDENT IN KHATIMA: खेत में काम करने के दौरान हादसा 

बता दें कि सैजना गांव के सुमित राणा (19) और सुहावनी राणा (22) खेत में अपने माँ भाई के साथ धान की रोपाई कर रहे थे। रोपाई के दौरान अचानक दोनों भाई बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह दोनो खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में खटीमा के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक जांच के बाद दोनों मृत घोषित कर दिया गया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज