पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल, मनु भाकर ने लिखी सफलता की नई इबारत

LATEST MANU BHAKAR NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: पेरिस ओलिंपिक में आज यानि मंगलवार को भारत को दूसरा मेडल (LATEST MANU BHAKAR NEWS) मिला है। आज शूटर मनु भाकर और सरबजोत ने 10 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इन दोनों की जोड़ी ने कोरिया की टीम को 16-10 से हराकर पदक जीता है। इस ओलंपिक में शूटिंग इवेंट में भारत को 12 साल के बाद दो मेडल जीते हैं। बता दें इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में मेडल जीते थे।

LATEST MANU BHAKAR NEWS
LATEST MANU BHAKAR NEWS

LATEST MANU BHAKAR NEWS: मनु भाकर का दूसरा पदक, तीसरे का भी मौका

आज पदक जीतने वाली मनु भाकर ने 2 दिन पहले 28 जुलाई को भी 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही वे एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं। मनु के पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है। उन्हें 2 अगस्त को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी उतरना है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज