कुवैत में इमारत में लगी आग में कई भारतीयों समेत 41 लोगों की मौत

0
10
LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT
LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में आज यानि बुधवार को एक इमारत में भीषण आग (LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT) लग गई। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई। 6 मंजिल की इस इमारत के रसोईघर में आग लगी थी जहां से ये आग फैल गई। हादसे के वक्त इमारत में काम करने वाले 160 लोग मौजूद थे।

LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT
LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT

LATEST KUWAIT FIRE ACCIDENT: भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में कई भारतीय भी शामिल हैं। हादसे के बाद पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। वहीं कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने भी हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास के अनुसार अग्निकांड में भारतीयों की मौत के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए +965-65505246 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा दूतावास की तरफ से हर संभव मदद का भी एलान किया गया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज