अल्मोड़ा अग्निकांड में एक और फायर वाचर की मौत, 3 की स्थिति गंभीर

0
4
LATEST BINSAR FIRE INCIDENT
LATEST BINSAR FIRE INCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में बीते 13 जून को अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव क्षेत्र में आग (LATEST BINSAR FIRE INCIDENT) में झुलसे एक और फायर वॉचर कृष्ण कुमार (21) की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब तक इस घटना में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले ही घटना के दिन ही चार वनकर्मियों की मौत हो गई थी। बता दें कि फायर वाचर कृष्ण कुमार को 13 जून को ही हल्द्वानी से एयरलिफ्ट करके एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया था। घटना के 7 दिन बाद इलाज के दौरान कृष्ण कुमार के अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

LATEST BINSAR FIRE INCIDENT
LATEST BINSAR FIRE INCIDENT

LATEST BINSAR FIRE INCIDENT: 3 घायलों का अभी भी चल रहा है इलाज

बीते 13 जून को अल्मोड़ा के बिनसर वन्य जीव क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी जिसमें आठ वन कर्मी आग बुझाने के लिए गए थे। ठीक उसी समय अचानक जंगल में लगी भयंकर आग बढ़ गई और आठों वनकर्मी बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया था। कृष्ण कुमार के अलावा पीआरडी जवान कुंदन सिंह  वाहन चालक भगत सिंह और वनकर्मी कैलाश भट्ट का भी दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। जिनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढिए-

CM DHAMI ACTION ON ALMORA FIRE
CM DHAMI ACTION ON ALMORA FIRE

अल्मोड़ा वनाग्नि मामले में सीएम की बड़ी कार्रवाई, 3 अधिकारियों पर गिरी गाज 

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज