लद्दाख में सेना की बस नदी में गिरी, हादसे में 7 जवानों की मौत, 19 घायल

0
349

दिल्ली, ब्यूरो :  लद्दाख में सेना की बस श्योक नदी में गिरने से हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई है साथ ही इस घटना में 19 जवान घायल भी हो गये हैं। घटना के बाद सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। ये हादसा तब हुआ जब सेना की बस परतापुर से लेह जिले के हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर जा रही थी।

लद्दाखके तुर्तक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे थोइसे के करीब 25 किलोमीटर दूर सैना की बस अनियंत्रित हो कर श्योक नदीम में जा गिरी। जानकारी के अनुसार 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से लेह के हनीफ सेक्टर जा रहे थे। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सेना ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य कर दिया था। सभी 26 लोगों को वहां से चंडीमंदिर कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां गंभीर रूप से घायल हुए 7 जवानों की मौत हो गई। इसके बाद लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई हैं। भारतीय सेना का कहना है कि सभी घायलों की हर संभव मद्द की जा रही है।

WhatsApp Image 2022 05 27 at 7.17.40 PM