आज पूरे देश भर में श्री Krishna Janmashtami को पूरे श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है. जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र में दही-हांडी मनाई जा रही वहीँ उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृन्दावन में भगवान् कृष्ण के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज मथुरा में Krishna Janmashtami बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. बताते चलें कि इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुँच रहे हैं आज और वो जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करेंगे.

मथुरा जिसे कृष्ण की नगरी भी कहा जाता है वो आज पूरी तरह से जगमग है। जानकारी के अनुसार Yogi Adityanath श्री Krishna Janmashtami पर दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना में भाग लेंगे और उसके बाद उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद् की ओर से वृन्दावन के जयपुर मदिर के पास नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन और अन्नपूर्णा भोजनालय का उद्घाटन करेंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करेंगे।
अन्नपूर्णा भोजनालय भवन, 5 हजार लोगों की खाने की व्यवस्था
अन्नपूर्णा भवन और भोजनालय का निर्माण 5 करोड़ की लागत से हुआ है जो कि पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। यह अन्नपूर्णा भोजनालय दो मंजिला है और करीब 500 -600 श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. इस भोजनालय की खासियत ये है कि दिनभर में 5 हजार श्रद्धालु भोजन कर सकते हैं. इस अन्नपूर्णा भवन की जिम्मेदारी मंगलमय न्यास को दी गयी है। इसके साथ राम जन्मभूमि में भी आज Krishna Janmashtami का भव्य आयोजन किया जायेगा।
Krishna Janmashtami: रोटी के लिए आधुनिक मशीन
अन्नपूर्णा भोजनालय भवन में खाना जल्दी मिले सबको, इसके लिए रसोई में रोटी बनाने के लिए आधुनिक मशीन लगायी गयी है जो एक घंटे में 3 हजार रोटियां तैयार कर सकती है. आज CM Yogi Adityanath इस अन्नपूर्णा भवन की शुरुआत संतों और श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर करेंगे।
ये भी पढ़ें…. Janmashtami 2022 Date: 18 या 19 अगस्त, कब रखें जन्माष्टमी का व्रत?